बेतला, लातेहार एसडीएम शेखर कुमार ने बरवाडीह प्रखंड के कुटमू आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुंचकर टीकाकरण सेंटर का किया निरीक्षण । एसडीएम शेखर कुमार ने लोगों से टीकाकरण में सहयोग करने के लिए किया अपील ।साथ ही लोगों को दिए मास्क ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के हर गांव में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा था इसी बीच लातेहार एसडीएम शेखर कुमार और बीसीओ अनुज श्रवण ने कुटमू आंगनबाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण का निरीक्षण करते हुए एसडीओ शेखर कुमार ने ए, एन, एम ,नर्मदा देवी से लिया और जो भी लोग वैक्सीन ले चुके हैं
वैसे लोगों को मास्क और कम्बल देते हुए लोगों से अपील किए की हर हाल में वैक्सीन लेना जरूरी है इसी लिए हमलोग बरवाडीह प्रखंड के हर टीकाकरण सेंटर पर पहुंचकर लोगों से मिलकर वैक्सीन लेने के लिए अपील कर रहे हैं ।मौके पर बेतला मुखीया पती जयप्रकाश रजक बनवारी सिंह उमेश प्रसाद विनय सिंह माया देवी कई लोग सेंटर पर रहे उपस्थित ।