Breaking
Sat. Nov 8th, 2025

पलामू पुलिस ने तीन अपराधी नीरज पाल,फरीद आलम,फिरोज अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , चंदन कुमार चन्द्रवँशी का अपहरण का आरोपी है

पलामू – पलामू पुलिस ने तीन अपराधी नीरज पाल,फरीद आलम,फिरोज अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , चंदन कुमार चन्द्रवँशी का अपहरण का आरोपी है गिरफ्तार अपराधी, चंदन कुमार चंद्रवंशी के परिजनों से की पांच लाख रुपये की मांग,गिरफ्तार अपराधियो ने चंदन कुमार चंद्रवंशी के फोन पे से 33891 रुपये हैदराबाद अपने दोस्त के एकाउण्ट में करवाया ट्रांसफर , गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर तीनो अपराधियो को किया गया गिरफ्तार , वही चंदन कुमार चन्द्रवंशी को अपराधियो के चंगुल से छुड़ाया गया , शहर थाना प्रभारी अरुण माहथा ने प्रेसवार्ता कर मामले की दी जनाकारी ।

Related Post