बेतला,
बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर जुरूहार स्वास्थ केन्द्र पर आज भी पुर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास का ही लगा है फ्लैक्स ,,।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर के जुरुहार स्वास्थ केन्द्र पर पुर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास का ही अभी तक लगा है फलैक्स जब की सरकार बदले दो शाल से अधिक दिन गुजर गए पर वहां का एनम को खबर तक नहीं है की अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सरकार आ गया ।इस बात से साफ होता है की सरकार की प्रति किसी को कोई मतलब नहीं है ।

