Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

महुआडांड़ बिरसा चौक में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान।1600 राजस्व की गई वसूली।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन के निर्देश पर शुक्रवार को बिरसा चौक में मास्क की अनिवार्यता को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।मास्क चेकिंग अभियान चला कर जो मास्क नहीं लगाए थे सभी से जूर्माना वसूला गया।इस दरम्यान 1600 रूप का रास्जव की वसूली की गई। मौके पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, कनीय अभियंता,शिव मोहन, उरांव संदीप टोप्पो, बाबुलाल उरांव और पुआनि रविन्द्र महली वह महुआडांड़ थाना के पुलिस जवान शामिल थे।

Related Post