18 जनवरी बीते दिन शाम हर दिन का तरह प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन हमेशा तत्पर रहते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक के आह्वान पर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के कर्मठ योद्धा श्रीमान कुमारेस हाजरा जी ने,मानव प्रेम के तहत मानवता का परिचय देते हुए,एवं पीड़ित मानवता की सेवा हेतु अपने संकल्प के तहत आज अपना 20 बा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी. रक्तदान करते हुए अपना 59 वा स्वैच्छिक रक्तदान के आंकड़े को जहां पूर्ण किया,इसी के साथ-साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान के क्षेत्र में अपना ” 231 वा ” रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया.जहां इस कड़ाके की ठंड में शाम के वक्त लोग घरों में दुवके हुए रहते हैं,वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के रक्तदाता नियमित रूप से समाज हित में अपना कर्तव्य का निर्वाहन कर रहा है.आज श्रीमान कुमारेस हाजरा जी के द्वारा किया गया अतुलनीय कार्य के लिए जहां दिल से आभार प्रकट किया गया.वहीं इस अवसर पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार,जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम.श्रीमान संजय चौधरी जी, तकनीशियन अनूप श्रीवास्तव,धनंजय,मोहन एवं सुवीर. उपस्थित रहे