महुआडांड़ में कोरोना जांच के दौरान 2 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर हुई 18
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मुख्य बाजार में महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान सोमवार को दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि सोमवार को दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस तरह से पहले से 16 और आज 2 कुल मिलाकर आज सोमवार तक महुआडांड़ प्रखंड में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।