श्रम दान कर ग्रामीणों ने एक किलोमीटर सड़क मरम्मत कर चलने लायक बनाया।
महुआडांड प्रंखड के नेतरहाट पंचायत के ग्राम हुसम्बू में ग्रामीणों ने घोड़ा पत्थर स्थान से लेकर कर गिरजाघर तक एक किलोमीटर खराब सड़क का श्रम दान कर मरम्मत कर चलने लायक बनाया । इस संबंध में ग्रामीण अलेक्जेंडर कुजूर, अभय लकड़ा, अलोक लकड़ा, विनोद, राजू सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि कई बार पंचायत के मुखिया को खराब सड़क बनाने की मांग की गई थी। लेकिन हर बार दिलासा देकर मरम्मत नहीं करा पाया। इन दिनों बारिश होने के कारण सड़क पूरी तरह खराब हो चूकी थी। जिससे लेकर ग्रामीण द्वारा पैसा चंदा कर ट्रैक्टर भाड़े मे लाकर श्रम दान कर सड़क मरम्मत किया।