Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

महुआडांड़ के कुरो खुर्द ग्राम के कुवें मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया सदर हॉस्पिटल लातेहार।

महुआडांड़ के कुरो खुर्द ग्राम के कुवें मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया सदर हॉस्पिटल लातेहार।

महुआडा़ड थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरो खुर्द गांव में एक युवक सुभाष मिंज(23) पिता दमसियस मिंज की मृत्यु कुंवे में गिरने से हो गई।इस संबंध में मृतक के पिता दमसियस मिंज ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शनिवार गांव के बच्चों ने इसे संदीप खेरवार के कुंवे में गिरा हुआ देखा।वही मामले की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लातेहार भेज़ दिया ।

Related Post