बेतला ,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने पोखरी कला में उज्वल योजना के तहत गैस वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर 165, महिलाओं के बीच गैस वितरण किया ।
*बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*
बरवाडीह प्रखंड के पोखरीकला इंडेन गैस एजेंसी में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने पहुंचकर उज्जवल योजना के तहत 165, महिलाओं के बीच गैस वितरण किया ।विधायक ने कहा की महिलाओं को कोयला लकड़ी पर खाना बनाने से कई तरह के बीमारी का शिकार हो जाती थी जिसके कारण लगातार महिला की शारीरीक मानसीक रोग से पीड़ीत हो जाती थी इसको देखते हुए सरकार ने उज्जवल योजना के तहत मुफ्त में गांव गांव में बीपीएल परिवार के लोगों को गैस देकर बीमारी से मुक्ती दिलाने का काम किया ,वहीं आज हर घर में लकड़ी कोयला से मुक्ती मिल गया साथ ही जंगल कटने से बच गया जिससे प्रदुषण से भी लोग बचेंगे ।वहीं बरवाडीह एसडीपीओ दिलू लोहरा पुंनि ,चंद्रशेखर चौधरी ने कहा की गांव के महिलाओं को गैस पर खाना बनाने के बाद सुरक्षित गैस के रेगलूटर को बंद कर चेक कर लेना है की सिलेंडर बंद है या खुला कभी लापरवाही नहीं करें गैस को खुला नहीं छोड़े । वहीं इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर हेसामूल अंसारी ने कहा की गैस वितरण करने से पहले महिलाओं को सुरक्षित गैस धराने के लिए परिक्षण देकर कर ही वितरण करने का काम कर रहे जिससे सभी लाभूक सुरिक्षत गैस पर खाना बना सके ।मौके पर 20,सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी रविन्द्र राम प्रेम सिंह उर्फ पिंकु विधायक पुत्र विजय बहादुर सिंह समसूल अंसारी ऐनामूल अंसारी दिलावर अंसारी जाकीर महबुब अंसारी हासीम अंसारी सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने गैस वितरण में रहा उपस्थित ।