पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार, सदर थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनो से रात्रि में घर के बाहर लगे मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी ।जिसका उदभेदन पुलिस के द्वारा कर लिया गया है । पुलिस के द्वारा दो चोर सूरज कुमार उर्फ नटुआ पिता कामेश्वर यादव उर्फ टुन्नू यादव बानपुर , रिंकू सिंह उर्फ बुधराम 23 वर्ष पिता बिरजू सिंह पोचरा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी जानकारी सदर थाना प्रभारी सह इनसपेकटर अमित कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दिया ।बताया कि विगत कुछ दिनों से लातेहार थाना क्षेत्र से रात्रि मैं घर के बाहर लगे मोटरसाइकिल की चोरी की घटना घटित हो रही थी इस मामले को पुलिस अधीक्षक महोदय लातेहार के द्वारा गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन एवं मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार के दिशा निर्देश में एक टीम गठन किया गया था। गठित टीम को दो मोटरसाइकिल चोर पकड़ने में सफलता मिली दोनों चोरों के द्वारा लातेहार में हो रहे मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता सबीकार कर ली है इन दोनों चोर के पास से दो मोटरसाइकिल एवं इनकी निशानदेही पर तुवेद पुल के पास से एक मोटरसाइकिल बानपुर से दो मोटरसाइकिल एवं पोचरा मोङ से एक मोटरसाइकिल सहित कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है इनके द्वारा लातेहार क्षेत्र में हो रहे दुकानदारों की चोरी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है ।आगे श्री गुप्ता ने बताया कि सुरज कुमार उर्फ नटवा का पहले से भी अपराधिक इतिहास रच चुका है इस के विरुद्ध लातेहार थाना में कई कांड सं0 दर्ज है। छापेमारी में पु0नि0 अमित कुमार गुप्ता सह प्रभारी,पु0अ0नि0 दिवाकर धोबी, पु0अ0नि0 मो शाहरुख लातेहार थाना समेत सशस्त्र बल जवान मौजूद थे