Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पुलिस ने हथियार के साथ नक्सली को गिरफ्तार कर भेजा जेल : 

पुलिस ने हथियार के साथ नक्सली को गिरफ्तार कर भेजा जेल :

गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

लातेहार । प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य निर्मल उरांव उर्फ निर्मल कुजुर उर्फ निर्मल मिंज को गारू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीसकी जानकारी लातेहार पुलिस ऑफिस में एक प्रेस वार्ता के दौरान महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर ने दी ।वार्ता के दौरान बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली गारू थाना क्षेत्र के डबरी ग्राम में छुपा हुआ है।पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही नक्सली निर्मल उराव भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा । नक्सली को गिरफ्तार करने के बाद गारू थाना लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान नक्सली ने कई अपराधिक घटनाओं में खुद की संलिप्तता की बात स्वीकार की और कई अहम जानकारियां पुलिस टीम को दी। नक्सली की निशानदेही पर जंगल में जमीन के अंदर डाल कर रखे गए दो राइफल समेत कई कारतूस भी बरामद किए गए। गिरफ्तार नक्सली निर्मल कुजूर गारू थाना क्षेत्र के डबरी निवासी स्वर्गीय लूंदा उरांव का पुत्र है। एक वर्ष से गुमला व लातेहार जिले में दस्ता बना कर कर रहा था कार्य ।आगे एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली माओवादियों के हथियारबंद दस्ते का सक्रिय सदस्य था। बीते एक वर्ष से लातेहार, लोहरदगा व खास तौर पर गुमला जिले में 9 लोगों का अपना विशेष दस्ता बना कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगा रहता था। नक्सली युवाओं को झूठे प्रलोभन देकर अपने दस्ते में शामिल करता था। इसके बिरूध लातेहार गारू व गुमला मे कई मामले दर्ज है ।

छापेमारी टीम में गारू थाना प्रभारी रंजीत यादव, पुलिस अवर निरीक्षक शाहिद अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक तारापद महतो, हवलदार सोना पासवान, अंकित कुमार, लव दुबे सत्येंद्र सिंह समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Related Post