*जिप सदस्य प्रतिनिधि समाजसेवी मानान अंसारी द्वारा जरूरतमंद के हिसाब से कंबल का किया गया वितरण*
….. बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
*लातेहार-प्रखंड-बरवाडीह अंतर्गत के ग्राम-अहिर पुरवा में जरूरतमंद के हिसाब से गरीब बुजुर्गों को ठंड को देखते हुए, जिप सदस्य प्रतिनिधि समाजसेवी नेता-मानान अंसारी के द्वारा बुढ़ बुजुर्गों के बीच 30 कंबल का किया गया वितरण, मानान अंसारी के द्वारा बुढ़ बुजुर्गों ने समस्या से जूझ रहे सभी लोगों से बातें भी सुने और दिल भरे बातें भी किए,और साथ ही साथ बोले की मैं 1 माह से असहाय बुढ़ बुजुर्ग लोगों को कंबल का वितरण कर रहा हूँ, और यह भी कहे कि लोगों को सेवा करना हमारी धर्म है,और करना भी चाहिए,*