अभाविप महुआडांड़ नगर ईकाई के द्वारा मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंहुआडाँड़ नगर इकाई के द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया, जहां सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पे पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप नगर अध्यक्ष सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चंदन बेसरा, विहिप के सुरज साहु, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लातेहार जिला सोशल मीडिया प्रमुख उज्जवल धणुष, एवं अभाविप नगर मंत्री आयुष जायसवाल ने किया, इसके बाद बाकी सभी ने स्वामी जी के तस्वीर पे पुष्प अर्पित कीया, अपने वक्तव्य में श्री बेसरा ने कहा की विवेकानंद जी ने संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति, वेदांत दर्शन तथा हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रचार-प्रसार कीया एवं अपने अकूत ज्ञान भंडार व ओजस्वी विचारों से सम्पूर्ण विश्व को भारतीय संस्कृति की सुगन्ध से पल्लवित कीया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक गुप्ता, सत्यम गुप्ता, विवेक शर्मा, भुषण जायसवाल एवं अजय उरांव उपस्थित रहे।

