*_सामाजिक न्याय की पार्टी की धार ,चतरा में पड़ रही दरार, कार्यकर्ताओं को नही मिल रहा सम्मान, दलबदलूओ की कट रही है चांदी।_*
_झारखंड राज्य में सरकार गठन के दो वर्ष पूरे होने के बाबजूद भी राजद कार्यकर्ताओ को अब तक उपेक्षित महशुस कर रहे है किसी भी कार्यकर्तओं को सम्मान मिलते नही दिख रहा है। ज्ञात हो कि राजद समाजिक न्याय समता मुल्क समाज एवं धर्म निरपेक्ष की पार्टी है।जिनके पुरोधा आदरणीय श्रधे श्री लालू प्रसाद यादव जी है, जिन्होंने मनुवादियों एवं फिरकापरस्त लोगो से कभी समझौता नही किया,परंतु उनके ही पार्टी के चतरा विधायक सह राज्य के मंत्री मनुवादियों के इशारे पर कार्य कर रहे है, देखने से ऐसा प्रतीत होता है माननीय मंत्री मनुवादियों एवं फिरकापरास्त ताकतों के गुलाम बन चुके है,मनुवादियों के इशारे पर राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने इर्दगिर्द भी भटकने नही देते है। चतरा में सामाजिक न्याय की धार दम तोड़ती नजर आ रही है। किसी भी राजद कार्यकर्ताओं को सम्मान तक नही मिल रहा है इसका ताजा उदाहरण बिससूत्री क्रियान्वयन समिति के गठन में देखने को मिल रहा है,जिन्हें राजद पार्टी से सरोकार नही,उन्हें पद से सुशोभित किया जा रहा है,राजद के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव ठाकुर जी बिससूत्री जिला उपाध्यक्ष की दौड़ में शामिल है, इनकी लोकप्रियता को देख कर राजद के नेताओं के साथ-साथ गठबंधन के सभी नेताओं ने भी इनके नाम पर अनुशासा कर चुके हैं। इनका पक्ष भी मजबूत है, राजद के पुराने सिपाही होने के नाते बिससूत्री उपाध्यक्ष बनाना भी इनका अधिकार है, राजद के सभी वरिष्ठ नेताओ की हार्दिक इच्छा है इंद्रदेव ठाकुर जी बिससूत्री उपाध्यक्ष बने, परंतु फिरकापरस्त एवं मनुवादी ताकते इनकी लोकप्रियता से डर गये है,वे इन्हें उपाध्यक्ष बनने नही देना चाहते,इनके बनने से राजद चतरा और सिमरिया विधानसभा में काफी मजबूत होगा एवं राजद कार्यकर्ताओं का सम्मान मिलेगा, तमाम राजद के वरीय एवं शीर्ष नेताओं से आग्रह है राजद के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव ठाकुर जी को बिससूत्री उपाध्यक्ष बनाया जाय।_

