Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लातेहार जिला कृषि कार्यलय सभागार में आयोजित जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट(DMFT)मद अंतर्गत टाना भगतों के बीच 10 ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

*आज लातेहार जिला कृषि कार्यलय सभागार में आयोजित जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट(DMFT)मद अंतर्गत टाना भगतों के बीच 10 ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

कार्यक्रम में वित्त मंत्री माननीय रामेश्वर उराँव जी,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े माननीय कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख जी,स्थानीय लोकप्रिय माननीय विधायक बैद्यनाथ राम जी ज़िले के उपायुक्त अब्बू इमरान जी ने संयुक्त रूप से टाना भगतों से सीधा-संवाद व उनके विकास से जुड़ी बातों पर चर्चा हुई।

जिसके पश्चात माननीय मंत्री रामेश्वर उराँव जी,माननीय विधायक बैद्यनाथ राम जी व जिले के उपायुक्त अब्बू इमरान जी टाना भगतों के बीच ट्रैक्टर का चाभी सौंपे।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार जी,झामुमों जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव जी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उराँव जी,जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे जी,उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कु०वर्मा जी,जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कु० सिंह जी,SDO शेखर कुमार जी,CO रुद्र प्रताप जी,BDO मेघनाथ उरांव जी,जिप उपाध्यक्ष राजेन्द्र साहु जी,सुदामा प्रसाद जी,जिप सदस्य विनोद उरांव जी,जिला 20 सूत्री सदस्य बिलासनी तोपनो जी,वासुदेव यादव जी,अंकित पांडेय जी,विशाल कुमार जी,आशीष गुप्ता जी उपस्थित थे।*

Related Post