दिसोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती धूमधाम से मनाया गया
महुआडाड प्रखण्ड में – झारखण्ड मुक्ति मोर्चा महुआडाड प्रखण्ड इकाई के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती धूमधाम से मनाया गया । दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती महुआडाड प्रखण्ड में मनाया गया । इस मौके पर पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन कुजूर एवं कार्यकर्ता के द्वारा केक काटकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को बधाई दिया । अध्यक्ष सुमन कुजूर ने कहा कि गुरुजी झारखण्ड अलग राज्य का आंदोलन से लेकर अब तक झारखण्ड राज्य के विकास के लिए आंदोलन जारी रखा है । झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही झारखण्ड राज्य का विकास करेगी । उनके आंदोलन से ही झारखंड अलग राज्य मिला है । गुरु जी को उपस्थित सभी लोगों ने ढेर सारी बधाई दिया है । इस मौके पर सचिव शहीद उर्फ भोलु झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला युवा उपाध्यक्ष परवेज आलम, सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।