चंदवा ,टोरी बरकाकाना रेल खण्ड में निंद्रा हाल्ट के समीप टर्निंग पर रेलवे लाइन पर कार्य कर रही ट्रॉली और टीआरडी टॉवर बैगन की टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल होने की सूचना है।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
मृतक पर प्रिंस कुमार (यू एस एफ डी )पी डब्लू आई डालटेंगज ट्रेक मैंन निरंजन कुमार ट्रोली प्रधान राजमुनी सिंह वही घायल श्रवण कुमार सहित चार और लोग है। ये सभी रेलवे लाइन में मरमती कार्य मे लगे थे। सूचना नही मिलने के कारण टीआरडी टॉवर बैगन उसी लाइन में आ गई जिससे जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना होने के डेढ़ घण्टे बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। इसके साथ ही डॉ नीलिमा कुमारी के द्वारा राजमुनि सिंह को मृत घोषित कर दिया।
वही घायल श्रवण कुमार को गम्भीर चोट आई है। श्रवण ने बताया कि रेलवे लाइन तिरछा होने के कारण किसी को पता नही चला और दुर्घटना हो गई। वही दो मृत लोग घटना स्थल पर ही है। बाकी घायल लोग अन्य जगहों पर अपना इलाज कराया रहे है।