बरवाडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ती मोर्चा के संस्थापक दिसोम गुरू शिबु सोरेन का78,जन्म दिन केक काटकर मनाया । प्रखंड अध्यक्ष सह 20,सुत्री सदस्य शशी भुषण तिवारी ने कहा की जनता का भरोसा है झामुमो पार्टी पर इस लिए हमलोग जन्म दिन के अवसर पर संकल्प लेते हैं की क्षेत्र में विकास का गती को तेज करेंगे ।
**बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट**
झारखंड मुक्ति मोर्चा बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य शशि भूषण तिवारी की अध्यक्षता में प्रखंड सचिव बाबू राम सिंह के आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक एवं सुप्रीमो दिसुम गुरु शिबू सोरेन जी का 78 वां जन्म दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओ ने माननीय दिसुम गुरु के तस्वीर के समक्ष केक काटकर बारी बारी से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य महबूब आलम झामुमो के वरिष्ठ नेता अफजल अंसारी झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष सतन यादव आदि ने जन्मदिवस मनाया। जहां शशि भूषण तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल में उतारने में बीस सूत्री कमेटी का अहम योगदान होता है। प्रखड स्तर के अधिकरियों से समन्वय स्थापित कर गरीबो के हितार्थ चलाई जा रही जनउपयोगी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। मौके पर उपस्थित झामुमो नेता मकसूद अंसारी, झामुमो नेता महेंद्र सिंह, झामुमो नेता मजरूल अंसारी, आबिद अली, सद्दाम अंसारी, रमजान अंसारी, झामुमो नेता फौजदार सिंह, उपस्थित थे