Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में क्वालिटी बिजली व कनेक्शन देने में जुस्को हो रहा नाकाम साबित : संतोष खेतान

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख उद्यमी संगठन आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) इन दिनों जुस्को द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्रों में क्वालिटी बिजली की आपूर्ति नहीं किये जाने और उद्योगों को बिजली कनेक्शन विलंब से दिये जाने से परेशान है.

एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान ने पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जारी बयान में कहा है कि जुस्को द्वारा इन दिनों क्वालिटी बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. वोल्टेज ज्यादा रहने के कारण उद्योगों के उपकरणों का जलने का सिलसिला जारी है. यही हाल घरेलू उपभोक्ताओं का भी है. इसकी शिकायत करने फर जुस्को अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा नये उद्योगों के लिए नया बिजली कनेक्शन देने मे भी जुस्को को वर्षों का समय लग जा रहा है. जियाडा नये आवंटियों को उनका आवंटन रद्द करने की धमकी दे रहा है. वहीं उद्योगों को शटडाउन भी जल्दी नहीं मिलता है. एसिया जल्द इस बाबत जुस्को एमडी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखेगा. बैठक में दिलीप गोयल, संतोख सिंह सुधीर सिंह, दिब्याशु सिन्हा आदि मौजूद थे. बताते चलें कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र व सरायकेला खरसावां जिले में जुस्को और जेबीवीएनएल बिजली आपूर्ति करने वाली दो लाइसेंसी एजेंसी हैं.

Related Post