Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

समाज सेवी रवि कुमार डे ने चंदवा बीपीएम को हटाने की मांग 

चंदवा बीपीएम को हटाने की मांग

… चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट…

चंदवा 9 जनवरी 2022 , समाज सेवी रवि कुमार डे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वीपीएम विशाल मिश्रा के कार्यकाल में जो करतूत हुए है। उसकी जांच की मांग करते हुए श्री डे ने कहा कि श्री मिश्रा जहाँ भी रहे है। वहाँ उनके क्रियाकलाप से जनता और अस्पताल के स्टाफ पूरा असहज महसूस करते है। वही श्री मिश्रा खुद लूट ख्शोट में लिप्त है। इसके कार्यकाल जो खरीदारी की गई है। उसको जांच टीम से जाँच कराई जाए। पिछले साल ही कार्य मे लापरवाही के चलते तत्कालीन डीसी के द्वारा बरवाडीह तबादला कर दिया गया था। परंतु सेटिंग से चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चार माह के अंदर ही आगये। और माहौल बिगाड़ रहे है। वही स्टॉफ को भी इनके द्वारा तंग किया जाता है। ऐसे रवैया से आम जनता और स्टॉफ परेसान रहते है। श्री डे विशाल मिश्रा को हटाने तथा कार्यकाल में जो गलत कार्य हुए है। उसकी जांच की मांग करते है। वही झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य सचिव से आवेदन के माध्यम से कहा

Related Post