Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत गुमला

ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत

 

गुमला प्रखंड के बसुआ गावं के 18साल के युवक की गिर हुई मौत। गुमला प्रखंड के बसुआ गांव के गौतम उरांव ने टेकटर के टाॅली पर बैठा हुआ था उसी दौरान रोड खराब के वजह से जंपिग से टाॅली से बाहर सड़क पर गिर गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाने के दौरान मौत हो गया। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिए। मृतक के मां वा अन्य कई ग्रामीण भी सुचना पर पंहुचे समाजिक कार्यकर्ता नेमत अंसारी वा पंचायत मुखिया गौरी उरांव भी सदर अस्पताल आ कर प्रकिया पुरी कराये वहीं घटना की सूचना पर मजदूर संघ सीएफटीयूआई के जिला अध्यक्ष सह प्रभारी जुमन खांन,जिला समिति सदस्य मो जाबेद मौके पर पहुंच कर परिजनों से मिल कर जानकारी लिये।शाम 6:30:बजे की घटना बताया जा रहा है।घर जाने के क्रम में टेकटर के टोली पर बैठ कर जाने के दौरान हुआ हादसा।

Related Post