छत्तीसगढ़ और झारखंड सीमा पर कोरोना जांच हुआ प्रारंभ।
महुआडांड प्रखंड के झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर चंपा के समीप आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार से कोरोना जांच प्रारंभ कर दिया गया है। एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा अंतरराज्यीय सीमा पर कोरोना जांच हेतु निर्देश दिया गया था। जिसे देखते हुए महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग के टीम को शनिवार से सीमा पर कोरोना जांच हेतु भेजा गया और कोरोना जांच प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य स्थानों पर भी कोरोना जांच किया जा रहा है।
बताते चले की झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा के चम्पा गाँव से होकर अन्तरराज्यीय बस, माल वाहन सहित कई छोटे बड़े वाहनों का परिचालन होता है । जिससे लेकर एसडीओ के निर्देश पर मेडिकल टीम द्वारा सीमा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में शिविर लगाकर कोरोना जांच किया जा रहा है।