Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

प्रस्तावित भूमि खरियासाई में डिग्री कॉलेज स्थापना हेतु जन सत्याग्रह की बैठक हुई

आज पोटका में प्रस्तावित भूमि खरियासाई में डिग्री कॉलेज स्थापना हेतु जन सत्याग्रह की बैठक सेवानिवृत शिशक अश्विनी मंडल के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खाडियासाई में अनाबाद बिहार सरकार की जमीन है जिसमें से 5 एकर जमीन का ग्राम सभा के द्वारा सहमति पत्र भी कोल्हान यूनिवर्सिटी एवम् उपायुक्त महोदय को दिया गया। उल्लेखित जमीन महाविद्यालय निर्माण के लिए भौगोलिक दृष्टिकोण से उपयुक्त है।छात्र छात्राओं को कॉलेज आने जाने के लिए भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है। बैठक में बुद्धिजीवी एवं समाज सेवी उपस्थित हुए। आगामी बैठक 10 जनवरी को रखा गया है जिसमें सभी समाजसेवियों को बैठक में आने की अपील की गई है। बैठक में जयराम हांसदा,चंदन मंडल, होपना महाली, हराधन मुंडा, उत्पल साहू, गणपति दास, सतीश सरदार, स्वपन मित्रा, उत्पल मंडल, प्रणव मंडल, चंद्रशेखर गुप्ता, कौशिक मंडल गाजी राम मुरमू महेश्वर हसदा निरंजन कर्मकार योगेश भक्त शंकर दत्त चपल भक्त आदि उपस्थित हुए

Related Post