Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

बुधवार की रात बेलेरो और ओटो के टक्कर में हुई थी दो की मौत,शव को लाया गया महुआडांड़ थाना, पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया सदर अस्पताल लातेहार।

बेलेरो और ओटो केटक्कर में दो की मौत,शव को लाया गया महुआडांड़ थाना, पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया सदर अस्पताल लातेहार।

महुआडा़ड थाना क्षेत्र के अक्सी पंचायत के जाता मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाहन एवं फोटो में टक्कर हो गया जिसमें ओटो सवार मिलयानुस टोप्पो और महिला बेरनादत ग्राम गोयरा का मौक़े पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये सभी मेहमानी कर के ओटो वाहन सेअपने गाँव गोयरा लौट रहे थे। इसी क्रम में महुआडा़ड मेदिनीनगर मुख्य पथ पर जाता मोड के पास दोनों वाहन में टक्कर हो गई। जिसमें ओटो सवार मिलयानुस टोप्पो और महिला बेरनादत का मौक़े पर ही मौत हो गई।वही घटना की सुचना पाकर पंचायत के मुखिया और महुआडांड़ थाना पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में कर महुआडांड़ थाना लाया गया। जिसके बाद बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है। वहीं अभी तक घटना में शामिल बोलेरो वाहन का पता नहीं चल पाया है।

 

Related Post