Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

महुआडांड़ के विभिन्न विद्यालयों में बृहस्पतिवार को 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को दिया जाएगा कोरोना कि टीका।

महुआडांड़ के विभिन्न विद्यालयों में बृहस्पतिवार को 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को दिया जाएगा कोरोना कि टीका।

महुआडांड़ के विभिन्न विद्यालय यथा महुआडांड़ प्रखंड के संत जोसेफ +2 उच्च विद्यालय महुआडांड़ झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय महुआडांड़ राजकीय विद्यालय नेतरहाट संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय महुआडांड़ संत मिखाईल उच्च विद्यालय साले महुआडांड़ संत जेवियर उच्च विद्यालय गोठेगांव उत्कृमित उच्च विद्यालय बांसकरचा उत्कृमित उच्च विद्यालय चटकपुर परियोजना समुन्द्री देवी बालिका उच्च विद्यालय महुआडांड़ प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुआडांड़,संत जेवियर अकेडमी रामपुर,संत जेवियर पकरी पाठ,संत विलंब विद्यालय टुनटोली व जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम महुआडांड़ में कल बृहस्पतिवार को 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को कोविड टीकाकरण किया जाएगा।इसकी जानकारी महुआडांड़ चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो के द्वारा दी गई है।

Related Post