*एदाराएशरिया मिल्ली कन्वेंशन की तैयारी जोरों पर*
संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
एदारा ए शरीया संस्था झारखंड जिला लातेहार की एक महत्वपूर्ण बैठक मदरसा हफीज-उल-उलूम अमवाटीकर में हुई जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना मुहम्मद सफीउल्लाह अमजदी साहिब इमाम मिल्लत मस्जिद लतीहार ने की। कारी गुलाम हजरत ने कुरान पाक की तेलावत किया। उसके बाद बरकत रिज़वी ने सत्र के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मजलिस के आयोजन का उल्लेख करते हुए कहा कि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि * मिल्ली कन्वेंशन का निर्णय 13 जनवरी, 2022 को लतेहार मेंबाद नमाज मग़रिब ता ईशा किया गया है। कंवेनशन के मुख्य अतिथि अल्लामा डा. गुलाम जरकानी मौलाना गुलाम रसूल बलयावी पटना मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी झारखण्ड होगे। कंवेनशन को सफल करने के लिए 11 सदस्यिए कमिटी का चयन किया गया। एदारा शरिया कंवेनशनके इनतेजामिया कमिटी मे *अध्यक्ष श्री शमसुल हुदा साहिब*, *कार्यवाहक सचिव रिजवान अली साहिब,* कोषाध्यक्ष अमीर हसन साहिब, कोर सदस्य गुलाम मुस्तफा साहिब और मुहम्मद मारूफ साहिब रमुज साहब
(निदेशक मंडल) इसतेकबालिया कमिटी में चुने गए।मौलाना मुफ्ती मुदस्सर अमजदी साहिब इमाम मौला अली मस्जिद स्टेशन लातेहार
हजरत कारी जिया-उद-दीन शम्सी साहिब दारुल उलूम शम्सिया हजरत कारी इरफान रजा नूरी जिया साहिब दारुल उलूम के कादरिया जमाल रजा हाफिज इदरीस रजा साहिब कादरिया मदरसा सासंगऔर मुहम्मद बरकतुल्लाह रिजवी साहिब को सर्वसम्मति से चुना गया!*
इसके अलावा जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर भी सदस्यों का चुनाव किया गया.
कंवेनशन को सफल बनाने की रणनीति को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों से परामर्श किया गया और यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम लातिहार में दारुल उलूम कादरीया जमाले रजा अंसार नगर क्रकट में आयोजित किया जाएगा।
लोगों को टीकाकरण के लिए कमेटी के द्वारा अपील भी किया गया।जो नहीं लिए हैं और जो पहला डोज ले चुके हैं वे सभी दुसरा डोज जरूर लें।कोरोना के मद्देनजर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करें।
बैठक में भाग लेने वालों में उलेमा-ए-अहल-ए-सुन्नत और जिले के लगभग सभी ब्लॉकों के विभिन्न कमिटियों के प्रतिनिधि, विशेष रूप से हजरत मौलाना सोऊद आलम मिस्बाही संचालक जामेआमहुआडांर नकीब अहल-ए-सुन्नत इरफान नवाज हाफिज शेर मुहम्मद चांदवा, हाफिज मिन्हाज नवादा
जामी मस्जिद लतीहार के हाफिज शोएब रजा हाफिज अफजल हुसैन मौलाना नजीरूल कादरी डिेही।
मौलाना हारून रशीद बालू, हाफिज अल-हाक कादरी, हाफिज वकारी तैयब अली बर्यातो, हाफिज अयूब ब्राह्मणी, मौलाना अब्दुल रज्जाक लो्टो, कारी अता-उर-रहमान ्करकेट, हाफिज अफरोज ब्राह्मणी, मौलाना गुलाम नबी श्रियो, कारी निंदर-उल-काद , हाफिज अमजद देही, हाफिज इमरोज लोट्टो, हाफिज अब्दुल वकील पतरातो, कारी गुलाम जाबिर हैदर हाफिज वसीम अख्तर, आफताब खान
मुहम्मद रमोज़ानसारी मंजर हुसैन अख्तर हुसैन ईचाक अब्दुल अहद खान मोइन अंसारी हाजी ज़ईमुद्दीन कादरी शफीक अहमद कलीम अंसारी कासिम अंसारी फखरुद्दीन अंसारी मुहम्मद शमशाद, मुहम्मद मुश्ताक, मुहम्मद जियाउल्लाह अब्दुल हफीज, तहाजुद्दीन, इम्तियाज आलम मौलाना मुहम्मद सऊद आलम मिस्बाही व मौलाना मुहम्मद सफीउल्लाह अमजदी ने मुख्य भाषण दिया। श्री शम्स-उल-हुदा ने कंवेशशन को सफल करने का आहवान करते हूए
सभी लोगों को धन्यवाद दिया। अंत मे सलात व सलाम के वाद बैठक की समाप्ति की घोषणा की ग्ई।
पेशकश…
.बरकत रिज़वी, सचिव-एदारा ए शरिया , जिला लतेहार, झारखंड