अखिल भारतीय किसान महासभा का पांकी प्रखंड कमेटी का बैठक पांकी में आयोजित हुआ। ओबरा से धान काट लौट रहे एक्सीडेंट में मारे गए पांच मजदूरों को श्रद्धांजलि देते हुए बैठक शुरू हुआ । मारे गए मजदूरों के परिजनों को चार लाख मुआवजा और नौकरी देने की मांग की गई । बैठक में 5 जनवरी सदस्यता अभियान चलाने की निर्णय लिया गया जो बीस जनवरी तक चलाया जाएगा। 6 जनवरी को जीरो गांव में मारे गए मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व परिजनों को मुआवजा के लिए सभा आयोजित किया जाएगा। 8 जनवरी को शेख़ भिखारी और टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस पर किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने, किसानों के रजिस्ट्रेशन के बगैर धान खरीदी करने, वृद्ध विकलांग और विधवाओं को पेंशन देने, भूमिहीन किसानों को बासगीत पर्चा देने, जीरो गांव के तीन मजदूरों सहित अन्य पांच मारे गए मजदूरों को मुआवजा देने,लोहरसी को प्रखंड बनाने व पांकी को अनुमंडल बनाने की मांग के समर्थन एकदिवसीय अनशन पांकी प्रखंड मुख्यालय पर करने का निर्णय लिया गया।