Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

चंदवा के अमझरिया घाटी से टैंकर चोरी में शामिल लोगों को पुलिस ने धर दबोचा

चंदवा के अमझरिया घाटी से टैंकर चोरी में शामिल लोगों को पुलिस ने धर दबोचा

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की

*चालक के मिली भगत से टैंकर की चोरी हुई थी*

चंदवा 3 जनवरी 2022 ‘ लातेहार पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा के अमझरिया घाटी से चोरी हुई पेट्रोल तथा डीजल भरा टैंकर चोरी जेएच जीरो टू आर- 0712 के चालक जैनुल अंसारी पिता उस्मान अंसारी साकिम गाजोडीह थाना बिरनी जिला गिरिडीह का रहने वाला जो लिखित आवेदन दिया था।यह घटना 24,12,2021 को रात्रि में करीब आठ बजे टैंकर चोरी हुवा था। वही चालक ने बताया था।कि हमको चार आदमी के द्वारा पिस्टल दिखा कर टैंकर लेकर भाग गए और मुझे और खलासी को एक पेड़ में बांध कर छोड़ दिया था।

परंतु चंदवा पुलिस इस घटना को बड़ी ही बारीकी से अनुसंधान किया और लातेहार पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसडीपीओ संतोष मिश्रा द्वारा चंदवा थाना प्रभारी आसुतोष कुमार के नेतृवत में एक टीम गठित किया। टीम के द्वारा जगह जगह पर छापेमारी की गई। वही इस घटना में शामिल चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसमें चालक जैनुल अंसारी ग्राम गाजोडीह ,वसिरुदीन अंसारी ग्राम झरखी, भोला साव बरकट्ठा, रोहित मण्डल पडर्मनिया सभी बिरनी थाना के ही रहने वाले है। वही इस कांड में बरामद समान लुटे गए टैंकर जेएच जीरो टू आर, 0712, अभियुक्त द्वारा टैंकर के पेट्रोल डीजल को बेचा गया पैसे 2 लाख अठारह हजार गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तीन मोबाइल फोन वही कांड में प्रयोग किया गया स्युफ्ट सफेद रंग के कार जिसका नवम्बर जेएच दस सी जी 3801 है। छापेमारी दल ।के शामिल अशुतोष कुमार थाना प्रभारी, विकाश शर्मा, नारायण यादव, राजीव भगत, सुनील टूटी, दिव्य प्रकाश का शामिल थे।

Related Post