जमशेदपुर जुगसलाई निवासी सतपाल सिंह जी ने 57 साल की उम्र में,” 100 बी बार ” जिसमें 98 बार स्वैच्छिक रक्तदान एवं दो बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी. रक्तदान शामिल.वर्ष 1990 में अपने माताश्री के लिए रक्तदान करते हुए रक्तदान की विधिवत शुरूआत किया एवं इसके आपातकालीन जरूरत को महसूस करते हुए समाज के उन जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रख,आज 2022 नववर्ष के दिन तक अपना 100 बी रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण कर लिया. इसी के साथ-साथ ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” से नव वर्ष के पावन दिन के शुभ अवसर पर ” श्रीमान कुमारेस हाजरा जी ने अपना 58 बा स्वैच्छिक रक्तदान जिसमें 19 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी. रक्तदान शामिल “. ” श्रीमान अजीत कुमार भगत जी ने अपना 56 वा स्वैच्छिक रक्तदान जिसमें 17 बी वार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी. रक्तदान शामिल “. एवं ” जमशेदपुर ब्लड बैंक के तकनीशियन श्रीमान धीरज कुमार जी ने अपना 54 बा स्वैच्छिक रक्तदान जिसमें 25 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी. रक्तदान शामिल रहा “. इसी के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहा ” सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान अभियान ” के तहत आज अपना ” 230 वा ” एस.डी.पी. रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया.नव वर्ष के इस पावन बेला पर जहां श्रीमान सतपाल सिंह जी को 100 बार रक्तदान करने एवं उनके अतुलनीय योगदान हेतु जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा शॉल ओढ़ाकर,पुष्पगुच्छ के साथ प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया.साथ ही साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से सभी रक्त दाताओं को कॉफी मग प्रदान करते हुए नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए मंगल कामना हेतु प्रार्थना किया गया.इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम.- श्रीमान संजय चौधरी जी,डॉक्टर एल.बी.सिंह,डॉक्टर रीता सिंह,प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार,विजोन सरकार,तकनीशियन श्रीमान सुभोजीत मजूमदार,श्रीमान धीरज कुमार,श्रीमान मनोज कुमार महतो. उपस्थित रहे