वर्ष 2021 में झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी, पार्टी सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आदर्शों और विचारों को पालन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का काम किया । लाक डाउन के दरमियान माननीय विधायक sanjeev Sardar जी के निर्देशानुसार जैसे – मुख्यमंत्री किचन दीदी योजना के तहत गरीबों को भोजन व्यवस्था कराना , हेमंत सरकार की मुफ्त अनाज योजना ,जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के मध्यम से प्रत्येक परिवारों को फ्री अनाज मुहैया कराना सुनिश्चित किया गया । जैसे ही राज्य अनलॉक हुआ माननीय विधायक जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव स्तर पर लागू कराने में पंचायत कमेटी का अहम योगदान रहा । माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा आहूत कार्यक्रम आपका अधिकार ,आपकी सरकार ,आपके द्वार जिसका शुभारंभ 15 नवंबर बिरसा जयंती ,झारखंड स्थापना दिवस के दिन धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्मभूमि उली हातु में किया गया उक्त कार्यक्रम में माननीय sanjeev Sardar विधायक जी की उपस्तिथि में पोटका प्रखंड, पार्टी के केंद्रीय सदस्य गणों का यह कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान रहा । यह कार्यक्रम प्रखंड के 34 पंचायतों में 28 दिसंबर तक चला । इसी बीच साल के अंतिम माह में 12 दिसंबर को जिला कमेटी के निर्देशानुसार प्रखंड सम्मेलन के मध्यम से नए प्रखंड कमेटी का गठन किया गया और सुधीर सोरेन जी को पांचवी बार प्रखंड अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया । इसी तरह वर्ष 2021 में झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी का गतिविधि रहा इस दौरान हमारे प्रखंड कमेटी के सहपाठी पदाधिकारी गण , वर्ग संगठन के पदाधिकारी, जिला कमेटी के पदाधिकारी जिला सदस्य गणों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं का बहुमूल्य सहयोग सुधीर सरेन जी को मिला । सुधीर सोरेन जी ने कहा कि मैंने हमेशा झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी संगठन के उसूलों और विचारों को अछूण रखने का प्रयास किया इस दरमियान जाने अनजाने में मुझसे अगर किसी तरह का भूल – चुक हुई है और इस कारण किसी नेता,कार्यकर्ताओं को दुख पहुंचा है मैं क्षमा के प्रार्थी हूं।