आज दिनांक 30/12/2021 को धनबाद रेल मंडल के द्वारा आयोजित मंडल संसदीय समिति की आवश्यक बैठक में पोषक क्षेत्र के तीस 30 सांसद एवम सांसद प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष सह सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह ने किया। इस बैठक में रेलवे के विकास एवम जनसरोकार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सदस्यों द्वारा रेल महाप्रबंधक एवम रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ समस्या के निदान हेतु आवश्यक बातें रखी गई।
इस बैठक में राज्य सभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी के सांसद प्रतिनिधि श्री सुखैर भगत ने लोहरदगा की जन आकांछाओ की ओर संसदीय समिति का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा स्टेशन पर अविलंब कराया जाय। ताकि लोहरदगा जिला के साथ साथ गुमला सिमडेगा जशपुर नेतरहाट, कुनकुरी आदि जगहों के व्यवसाय से जुड़े लोगों, छात्रों, आर्मी के जवानों, देश की राजधानी जाने आने सहूलियत हो। लोहरदगा टोरी मेमू ट्रेन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए शीघ्र कोच की संख्या बढ़ाई जाए। रांची लोहरदगा टोरी रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाए। संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन लोहरदगा होते हुए परिचालन शुरू किया जाए। लोहरदगा स्टेशन पर रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दिन भी टिकट उपलब्ध कराई जाए। तथा वर्षों पुरानी मांग लोहरदगा से कोरबा को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया। इस पर रेल महाप्रबंधक ने बातो को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निदान का भरोसा संसदीय समिति को दिया।
आज के बैठक में सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह, सांसद बीड़ी राम , सांसद श्री संजय सिंह, गया के सांसद श्री विजय कुमार, सिंग रौली से सांसद अजय प्रसाद, राज्य सभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि श्री सुखैर भगत, सांसद श्री समीर उरांव के प्रतिनिधि, समेत रेल महप्रबाधक, मंडल रेल प्रबंधक, एवम रेलवे के कई उच्च पदाधिकारी गण बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे।