कोरोना काल मे लोगो के वर्क फ्रॉम होम के कल्चर को देखते हुई शुरू हुई जमशेदपुर की एक मात्र IT रेंटल सर्विस Rento, अब शोरूम के ज़रिये भी लोगो को कम्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर आदि भाड़े पर देगी.
साकची मे पूर्व विधायक कुणाल सारंगी द्वारा आज 27-12-2021 को rento का पहला offline showroom का उदघाटन किया गया, इस स्टार्टअप के फाउंडर अंकित जाजोडिया बताते है की केवल 15 महीने के संघर्ष मे rento ने देश भर के बड़े कॉर्पोरेट घराने मे कम से कम 500 से ज़्यादा लैपटॉप को भाड़े पर देने का काम किया है, चुकी जमशेदपुर इनका गृह और कर्म क्षेत्र है इसलिए अब जमशेदपुर के लोगो के लिए ये showroom फ्रैंचाइज़ी मॉडल मे शुरू किया गया है, अब नौकरी, कॉलेज – स्कूल मे पढ़ने वाले छात्र छात्रा भी इस showroom मे आकर अपना मन पसंद लैपटॉप भाड़े पर ले जा सकते है और भारी भरकम EMI से छूट पा सकते है.
अंकित बताते है की चुकी राँची, दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई जैसे बड़े जगहों मे इनके कॉर्पोरेट क्लाइंट है ऐसे मे ये फ्रैंचसी मॉडल showroom को जल्दी ही इन शहरो मे खोला जाएगा.