पलामू जिले के सतबरवा पुलिस ने एक जेजेएमपी (JJMP) उग्रवादी समेत तीन आरोपियों को रविवार को पकड़कर जेल भेज दिया है।
थानाप्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी विनोद सिंह खरवार को पुलिस ने बकोरिया स्थित घर से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए जेजेएमपी उग्रवादी पर तुंबागड़ा नवजीवन अस्पताल में रंगदारी मांगने का आरोप तत्कालीन अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। उस पर धारा 385/14 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि उग्रवादी पर यह भी आरोप है कि अस्पताल में धावा बोलकर रंगदारी मांगने के दौरान अस्पताल के ओपीडी के कामकाज को ठप करा दिया गया था।
वही ब्रह्मदेव सिंह ग्राम रबदा मारपीट के मामले में आरोपी था और वह बीते कई माह से फरार चल रहा था।
Plamuएसपी के दिशा -निर्देश तथा एस ड्राइव अभियान चलाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।