*नक्सली अनल दा उर्फ रमेश मांझी अनल दा के बॉडीगार्ड प्रकाश गोप ने सरायकेला खरसावां पुलिस के समक्ष किया सरेंडर*
*सरायकेला खरसावां //* नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली अनल दा उर्फ रमेश मांझी दस्ता के सदस्य सह अनल दा के बॉडीगार्ड प्रकाश गोप (22 वर्ष) ने सरायकेला खरसावां पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
नक्सली प्रकाश को आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत सरकारी सुविधाएं मिलेंगी. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश व संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर नक्सली प्रकाश गोप ने आत्मसमर्पण किया है.
सरायकेला खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि नक्सली प्रकाश वर्ष 2019 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. इससे पहले वह नक्सलियों का सामान पहुंचाने का काम करता था, परंतु संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रकाश अनल दा के बॉडीगार्ड के रूप में रहने लगा. कुचाई क्षेत्र में अनल दा दस्ता द्वारा दी गयी सभी घटनाओं में शामिल रहा है. एसपी ने बताया कि नकसली संगठन के शोषण से क्षुब्ध होकर व सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर इसने सरेंडर किया है. इससे पूर्व बैलुन सरदार गाजा उर्फ सूरज सरदार, गीता मुंडा सहित कई नक्सली आत्मसमपर्ण कर चुके हैं. प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अभियान पुरूषोत्तम कुमार, एसडीपीओ चांडिल संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.
नक्सली प्रकाश गोप ने बताया कि वर्ष 2020 में लोटा पहाड़ में आपटन व रवि ने उसे हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी. अच्छा फायर करने के कारण उसे एसएलआर रायफल दी गयी थी और अनल दा की टीम में शामिल कर लिया गया था. झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर इसने सरेंडर किया है.