Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड आवासीय विद्यालय खेल स्टेडियम में विराट जनजाति जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन।

महुआडांड आवासीय विद्यालय खेल स्टेडियम में विराट जनजाति जिला सम्मेलन का हुआ आयोजन।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

जनजाति सुरक्षा मंच महुआडांड लातेहार के बैनर तले स्थानीय खेल स्टेडियम में रविवार को “विराट जनजाति जिला सम्मेलन” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनजाति सुरक्षा मंच महुआडांड लातेहार के संयोजक अजय उरांव ने की

।वही कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद समीर उरांव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर सोमा उरांव,भीखा उरांव,प्रिया मुंडा,राजीव सिंह,रमेश उरांव,नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की,एवं महरंग उरांव शामिल हुए।कार्यक्रम में वक्ताओं ने धर्मातरण करने वाले आदिवासियों का जनजाति का दर्जा खत्म करते हुए अल्पसंख्यक जाति की श्रेणी में डाले जाने की मांग की साथ ही जनजातियों की पुरानी रीति-रिवाज,पूजा पद्धति व परंपरा को मानने वालों को ही ग्रामसभा के माध्यम से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र देने की बात कही।कार्यक्रम को सफल बनाने में शम्भू प्रसाद,भानु प्रसाद,रामदत्त प्रसाद छत्रपति बड़ाईक, चंद्र कुमार बेसरा बिरेन्द्र प्रसाद आदि नेमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Post