जन समस्याओं को लेकर चंदवा में किसान सभा ने बुलाई किसान पंचायतमु
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ
*हाल सर्वे खतियान में हुई गड़बड़ी को ठीक कराये राज्य सरकार : केडी सिंह*
चंदवा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय पेंशनर समाज भवन परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया।किसान पंचायत में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे। सभा से पूर्व किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद साहू,भाकपा जिला सचिव मो अलाउद्दीन,किसान नेता इंदुभूषण पाठक,ओमप्रकाश साहू,इंदुभूषण रजक के नेतृत्व में विशाल रैली शहर में निकाली गई रैली शहर के सुभाष चौक, मेन रोड होते हुए इंदिरा गांधी चौक पहुंची स्थानीय पेंशनर भवन परिसर में रैली सभा में तब्दील हो गई।
रैली में किसान पंचायत के मुख्य अतिथि किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष केडी सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद थे। वहीँ सभा को संबोधित करते हुए केडी सिंह ने कहा कि हाल सर्वे में हुई गड़बड़ी के कारण आम जनता परेशान हैं ग्रामीण सारे काम धाम छोड़कर अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहें हैं
राज्य सरकार को अविलंब सर्वे में हुई त्रुटि को दूर करते हुए ऑनलाइन रशीद काटनी शुरू करवानी चाहिए।उन्होंने ने आगे कहा कि किसानों की समस्याओं पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए श्री सिंह ने राज्य सरकार से किसानों से 27 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी करने की मांग की है।
श्री सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए तीनो कृषि बिल को भी किसानों की बड़ी जीत बताया है उन्होंने ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कृषि बिल को वापस लाती है तो किसान पुनः जोरदार आंदोलन चलाने को तैयार बैठे हैं।सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब पंचायत चुनाव कराने की घोषणा करें अन्यथा पंचायत चुनाव की मांग को लेकर भी हम आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे।श्री साहू ने आगे कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों के हर तरह के ऋण को माफ करें।सभा को मो अलाउद्दीन, इंदुभूषण पाठक,ओमप्रकाश साहू,इंदुभूषण रजक,अंजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया।सभा में बड़ी संख्या में महिला पुरूष हाथों में किसान सभा का झंडा लिए दिखे ।रैली में पारंपरिक वेश भूषा में कलाकार नृत्य करते हुए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

