*प्रेमी संग भागी चार बच्चो की माॅ, बच्चे रोते हुए बोले अब घर आ जाओ मां
बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
बालूमाथ /मूरपा । बालूमाथ थानान्तर्गत भगेया पंचायत के सीरम गांव के बांडीडेरा टोला मे दिनांक 19/10/2021 को चार बच्चे की मां दीपा देवी उम्र 35 वर्ष अपने प्रेमी संग भाग गई। बच्चे के पिता श्यामसुंदर उरांव ने बताया कि सन 2003 मे मेरा विवाह दीपा के साथ हुआ था। वो शुरूआत दौर पर अच्छे से घर परिवार संभाल रही थी।पहली बेटी का उम्र-12 वर्ष, छोटी बेटी का उम्र-9 वर्ष, बडा लडका- 7 वर्ष, छोटा लडका-4 वर्ष का है। बच्चो को रो-रोकर बुरा हाल है । उसके पति पिछले एक साल से हजारीबाग मे मजदूरी का काम किया करता था । उसी कुछ दिनो से कुछ मनचलो ने मेरे घर पर आकर मेरी पत्नी के साथ गुलछरे उड़ाया करता था।
जब मुझे जानकारी अपने बच्चो से मिला तब मैने बहुत समझाया परंतु एक वर्ष के अंदर तीन बार भाग चुकी है। पहली बार घर से 14 हजार रूपए लेकर भागी थी और एक महिने अपने प्रेमी के साथ रहकर आयी। तब मैने डाटाॅ -डपटा तो फिर अच्छे से रहने लगी ।उसके बाद फिर आठ दिनो के लिए अपने प्रेमी संग भाग गई उसके बाद गांव के हीं शत्रु उरांव बीजुपाडा से पकड कर घर लाया। उसके बाद दीपा ने महिला समूह की नेतृत्व करने लगी और फ्यूजन बैंक से 17 हजार का लोन लिया और पैसा आते हीं अपने प्रेमी के साथ चंपत हो गई। वही उसके पति कहते हैं कि कभी कभी चार पहिया वाहन से कुछ लोग आते हैं और घर के चारो तरफ घुम कर चले जाते हैं। वही आज दीपा के पति और भाई ने बालूमाथ थाना मे जाकर एक लिखित आवेदन भी दिया और बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो से गुहार लगाई है कि बच्चे की मां मिल जाए और उसके प्रेमी को कठोर से कठोर दंड मिले। वही सीरम गांव के ग्राम प्रधान जगरनाथ यादव एवं समाजसेवी कैलाश शर्मा ने बच्चो को एवं उसके घर वाले को समझाने बुझाने का प्रयास किया। और अपने स्तर से भी खोजबीन की बात करी।