Breaking
Thu. Jan 2nd, 2025

क्रिसमस त्योहार को लेकर महुआडांड़ पहुंचे मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह कार्यक्रम में हुए शामिल।

क्रिसमस त्योहार को लेकर महुआडांड़ पहुंचे मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह कार्यक्रम में हुए सामिल

महुआडांड़ संवाददाता आजाद अंसारी की रिपोर्ट

क्रिसमस त्योहार को लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह शुक्रबार को देर शाम महुआडांड पहुँचे। एवं महुआडांड प्रखण्ड स्थित संत जोसेफ महुआडांड पल्ली, संत मिखाइल शाले पल्ली, संत जेवियर गोठगाँव पल्ली आदि समेत अन्य पल्लीयों (चर्च) में जाकर चरनी का उद्घाटन किया।

श्री सिंह के द्वारा आधी रात तक महुआडांड़ के विभिन्न स्थानों में घूम घूम कर कार्यक्रम में शामिल हुए। और लोगों को क्रिसमस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं क्रिसमस के अवसर पर महुआडांड़ के विभिन्न क्षेत्रों में आकर कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं। और आप लोगों के बीच त्यौहार मना रहा हूं। सभी लोग से मेरा विनती है कि प्रभु यीशु के बताए हुए रास्ते पर चलें और अंतिम पायदान पर जो व्यक्ति खड़े हैं उनकी मदद करें। तभी हम लोग एक अच्छा कार्य कर सकते हैं। जो भटके हुए हैं उन्हें सही रास्ते पर लाना होगा हम सभी एक हैं सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए।

। प्रभु यीशु मिलजुल कर रहने और खुशियां बांटने दुसरों मदद करने का संदेश दिए हैं उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें और उनके रास्ते पर चलने का काम करें।आप हमें किसी भी मौके पर बुलाएं मैं यहां आने के लिए हमेशा तैयार हूं और मैं यहां आता रहूंगा। महुआडांड़ में किसी भी तरह की समस्या हो तो आप हमें सूचित करें मैं उस समस्या का निदान करने का भरसक कोशिश करूंगा कि उस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके। मैं यहां आया आप सभी का हमें प्यार मिला इसलिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं।और फिर से समस्त महुआडांड़ वासियों को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता मो. इफ्तेखार अहमद, रामनरेश ठाकुर, अजीत पाल कुजूर, कोमल किण्डो, आजाद अहमद, आमिर सुहैल, रानु खान, रिंकू, गुड्डु, सकील, सद्दाम, आदि समेत अन्य लोग शामिल हुए और क्रिसमस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Related Post