*जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद के आदेश अनुसार बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए किया गया कंबल का वितरण*
*झामुमो पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष ने कहा जरूरतमंद वृद्ध असहायो का सेवा करना ही झामुमो का मुख्य लक्ष्य है शंकर उरांव*
कुडू/ लोहरदगा _कुडू प्रखंड के सुंदरु पंचायत विश्रामगढ़ गांव में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए युवा कमेटी ने किया कंबल का वितरण मौके पे संकर उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। साथ ही राज्य में युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दे राज्य के स्थानीय युवाओं को 75 फिसिदि तक रोजगार देने के बात कही है जिससे कि राज्य के विकास में मदद मिलेगी। हेमंत सोरेन जी लगातार राज्य में विकास की एक नए परिभाषा को लिख झारखंड नवनिर्माण का कथन सच कर रहे है संकर उरांव ने कहा की झारखंड मुक्ति के सरकार आम जानो की सरकार है ये सरकार हमेशा गरीब गुरबा के बारे में सोचती है राज्य के मुख्यमंत्री आप लोग के लिए दिन रात काम कर रही है कंबल लेते लाभुक का नाम सरहुल पहान, भिखनी उरांव, अंगनी उरांव, सोमरी उरांव, रुकमैन लोहरा, चरिया उरांव, नवरी उरांव, सुकरा उरांव, जवनी उरांव, धनियां उरांव, गहनू साहु, लक्ष्मणिया उरांव डहरी उरांव, फेसैन उरांव, के बीच किया गया वितरण बांटने के दौरान मुख्य रूप से रूपेश तिर्की सतिस पहान निरंजन उरांवलालू सहजीत उरांव रामरीश उरांव संतोष उरांव विकास उरांव बिनोद लोहरा रवी उरांव सागर उरांव मनिता कुमारी विलास उरांव समेत अन्य लोग शामिल थे।

