छेचा के अत्यंत दिव्यांग फिरोज खान से मिलने पहुंचे राजद प्रखंड अध्यक्ष :-अली हसन अंसारी
बेतला//बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला:-बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के छेचा पंचायत के दिव्यांग फिरोज खान एवं उनके परिजन से मिलने पहुंचे राजद प्रखंड अध्यक्ष अली हसन अंसारी ने दिव्यांग व्यक्ति को देख कर दुख प्रकट किए साथी ही आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि दिव्यांग के घर नहीं पहुंचा था न ही उसका सुध लेने वाला है। जिस पर सूचना मिलने के बाद राजद अध्यक्ष ने समस्या से रूबरू हुए तथा उनके परिजन को आश्वस्त किया कि हम इस पर जल्द ही समस्या को लेकर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिले के उपायुक्त से मिलकर दिव्यांग व्यक्ति को मिलने वाले सरकारी लाभ दिलवाने का प्रयास करेंगे साथ ही अध्यक्ष ने समस्या से त्वरित संज्ञान लिया है। जिसमें गांव के ग्रामीण ने अध्यक्ष को साधुवाद दिया। समय के व्यस्ता रहने के बावजूद भी राजद अध्यक्ष ने समय निकाल कर दिव्यांग व्यक्ति के घर पहुंचा जहां ग्रामीणों में खुशी देखी गई। साथ ही साथ राजद अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि हमसे जितना बन सकेगा आर्थिक सहयोग देने की बात कही। मौके पर दिव्यांग के परिजन तथा दर्जनों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।