Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बरवाडीह में धूम धाम से मना प्रभु यीशु का जन्म उत्सव ! मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने क्रिसमस के अवसर पर पुरे मनिका विधान सभा क्षेत्र के लोगों को दिए बधाई

बेतला,बरवाडीह,

बरवाडीह में धूम धाम से मना प्रभु यीशु का जन्म उत्सव ! मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने क्रिसमस के अवसर पर पुरे मनिका विधान सभा क्षेत्र के लोगों को दिए बधाई

**बेतला बरवाडी संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में बीते मध्य रत्रि को प्रभु यीशु का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।जन्मोत्सव से पूर्व प्रखंड के सभी चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। व चरनी बना गया था इस अवसर पर प्रखंड के कैथोलिक चर्च,यूनियन चर्च व छिपादोहर मरियम चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभु के जन्म उत्सव को लेकर समुदाय के लोग में काफी उत्साह देखने को मिली।कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की रात्रि रात चर्च में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आसपास के गांव के ईसाई समुदाय के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में जहां फादर राजेश व फादर सी बी द्वारा मीसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।फादर सीबी ने जहां प्रभु यीशु से कोरोना संक्रमण महामारी से लोगों को निजात मिले व स्वस्थ व मंगल जीवन की कामना किया।वही एकत्रित हुए सभी लोगों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म उत्सव से पूर्व प्रार्थना सभा में प्रभु की आगमन की कामना करते हुए प्रार्थना किया।वही मध्य रात्रि तक समुदाय के लोगों द्वारा प्रभु मसीह से जुड़े नाटक व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जैसे ही रात्रि के 12 बजे चर्च के मुख्य घंटा बजी और प्रभु यीशु का जन्म हुआ। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे की बधाई देते हुए प्रभु यीशु के जन्म उत्सव बधाइयां दी।

मौके पर चर्च के सभी फादर सिस्टर, विक्टर केरकेट्टा,सजंय वर्मा,मनोज लकड़ा, समेत ईसाई समुदाय के कई गणमान्य व आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।

वही शनिवार को कैथोलिक चर्च में ईसाई समुदाय ही नहीं दूसरे समुदाय के लोगों भी पूरे दिन चर्च पहुंच कर कैंडल जलाकर भगवान यीशु की प्रार्थना किया।वही समुदाय के लोगों द्वारा इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई देकर अपने घर में बनाए हुए व्यंजन लोगों को खिलाया।

Related Post