Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत होने को लेकर निरीक्षण करने बेतला पहुंचे लातेहार एसडीओ

कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत होने को लेकर निरीक्षण करने बेतला पहुंचे लातेहार एसडीओ

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला:-बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के पोखरी कला में आज लातेहार एसडीओ शेखर कुमार पहुंचे जहां कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता जाकिर हुसैन ,मुकेश कुमार से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारियां लिए तथा उन्होंने कहे कि एक भी लोग वैक्सीनेशन से नहीं झुटे इस पर ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय , रोजगार सेवक आलम अंसारी, बेतला मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश रजक एवं क‌ई ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Related Post