Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

मोहम्मद नौशाद अख्तर जो मूल निवासी लातेहार जिला के बालूमाथ के ग़ालिब कलोनी के रहने वाला है मोहम्मद नौशाद को इम्यूनोलॉजी विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त हुई

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

मोहम्मद नौशाद अख्तर जो मूल निवासी लातेहार जिला के बालूमाथ के ग़ालिब कलोनी के रहने वाला है मोहम्मद नौशाद को इम्यूनोलॉजी विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त हुई है नौशाद ने अपना शोध कार्य सीएसआईआर के चंडीगढ़ स्थित लेबोरेट्री इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी से *”Role of TIM-3 in Leishmania Donovani-Mediated Immunoregulation of Dendritic Cells”* टॉपिक में पूरा किया है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार का मुख्य शोध संस्थान है। आसान शब्दों में कहें तो इनका शोध कार्य ‘काला अजार’ बीमारी पर केंद्रित है।

मोहम्मद नौशाद अख्तर ने अपनी शुरुआती शिक्षा लातेहार जिला के बालूमाथ से पूरी करने के बाद बीएससी की पढ़ाई रांची यूनिवर्सिटी से जूलॉजी में पूरी की। उसके बाद एमएससी की डिग्री सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से लाइफ साइंस में लिया। जहां पे वो एमएससी के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहें।

Related Post