Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर ग्रामीणों की मदद करने वाले दो पत्रकारों को एसपी अंजनी अंजन व दैनिक जागरण के पत्रकार उत्कर्ष पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया  

लातेहार एसपी ने कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर ग्रामीणों की मदद करने वाले दो पत्रकारों को किया सम्मानित

लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर ग्रामीणों की मदद करने वाले दो पत्रकारों को सम्मानित किया है। उन्होंने शुक्रवार को झारखंड पुलिस एवं दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे मोबाइल दान विद्या दान अभियान के तहत पुलिस आफिस के सभागार में वीरेंद्र प्रसाद व रूपेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

तमाम व्यस्तता और अपने परिवार की जिम्मेवारियों के बावजूद जान की बाजी लगाकर वीरेंद्र प्रसाद व रूपेश कुमार ने सुदूर गांवों में जाकर जरूरतमंद ग्रामीणों की पहचान की और उन्हें खुद से भोजन के पैकेट और रसद सामग्री मुहैया कराई। लाकडाउन खत्म हुआ। कोरोना के खतरे के बीच लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। इसके बाद जिले में कई कार्यक्रम हुए कोरोना काल में अच्छा कार्य का हवाला देकर लोगों को सम्मानित किया गया। लेकिन कोरोना के पीक आवर में इन दो पत्रकारों की ओर से किए गए सेवाभाव को सम्मान की दृष्टि में दरकिनार कर दिया गया। लेकिन उपेक्षा के बावजूद दोनों पत्रकार अपने कर्तव्य पथ पर सेवा भाव से निर्बाध चलते रहे।

दोनों पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन व दैनिक जागरण के पत्रकार उत्कर्ष पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दोनों को बधाई दी। सम्मान पाकर दोनों पत्रकारों के चेहरे खिल उठे। आम दिनों में लोगों की फोटो उतारने वाले दोनों पत्रकारों की फोटो कई लोगों ने उतारी और उसे सोशल साइटों पर वायरल भी कर दिया।

Related Post