लातेहार : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जन सहयोग से एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में आज एसपी कार्यालय में 100 मेधावी छात्रों के बीच मोबाइल का वितरण किया गया। जबकि एक मेधावी छात्र को लैपटॉप प्रदान किया गया।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए अधिकांश स्कूल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। ऐसे में कई गरीब और निर्धन मेधावी छात्र मोबाइल के अभाव में ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे है
। जिससे उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है।
इन्हीं छात्रों की परेशानी को देखते हुए झारखंड पुलिस ने एक अभियान के तहत सभी थानों में डिजिटल मोबाइल बैंक की स्थापना कर आम लोगों से घर में बेकार पड़े मोबाइल दान करने की अपील कर रही है। ताकि ऑनलाइन क्लास से वंचित गरीब व निर्धन मेधावी छात्रों को मोबाइल देकर उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहयोग किया जा सके।

इसी क्रम में लातेहार जिला पुलिस भी सभी थाना क्षेत्र के लोगों से बेकार पड़े मोबाइल दान करने की अपील कर रही है। इसी अभियान के तहत आज एसपी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्रों के बीच मोबाइल व लैपटॉप का वितरण किया गया।

मौके पर एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि लोग नए व पुराने यूज मोबाइल हमारे डिजिटल मोबाइल बैंक में लाकर जमा करें। ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मेधावी छात्रों को मोबाइल मुहैया कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह एक पहल है हमारी कोशिश रहेगी कि आगे भी इसी तरह से मोबाइल इकट्ठा कर छात्रों की मदद करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड पुलिस के इस अभियान से जुड़ कर सहयोग करें।
एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से ही समग्र विकास हो सकता है। इसकी महता को समझते हुए बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अब थानों के स्तर पर जनसहयोग से ऐसे कार्यक्रम बराबर चलाए जाएंगे।
इससे पूर्व दैनिक जागरण के जिला प्रभारी उत्कर्ष पाण्डेय ने दैनिक जागरण के अभियान के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी

