बेतला ,बरवडीह //संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला नेशनल पार्क में चिल्ड्रेन पार्क का काम हुआ शुरू ,29, दिसम्बर को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे आंनलाइन उदघाटन ।

बेतला नेशनल पार्क में बच्चों का मनोरंजन के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनाई जा रही है जिससे बच्चे बेतला पार्क घुमने के बाद छुट्टी के दिन मनोरंजन कर अपना शारिरीक मानसीक थकावट दुर सके इसलिए झारखंड सरकार के पहल पर डी एफ ओ कुमार अशीष के निर्देश पर बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद वनपाल उमेश दुबे ने चिल्ड्रेन पार्क का कार्य करा रहे हैं
।पटना से आए चिल्ड्रेन पार्क बनाने वाले लोग सुरज छोटु अंसारी शौकत ने कहा की पटना जु पार्क मे हमलोग बनाए हैं उसी तरह यहां भी बना रहे हैं बहुत ही अच्छा है बच्चों की मनोरंजन के लिए ।

