Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बरवाडीह जल्द बनेगी अनुमंडल विधाक रामचन्द्र सिंह ।

बरवाडीह ,बेतला,,

बरवाडीह जल्द बनेगी अनुमंडल विधाक रामचन्द्र सिंह ।

बरवाडी बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान गैर सरकारी संकल्प मे मांग रखी गई जिसके बाद झारखंड सरकार के द्वारा बरवाडीह को अनुमंडल बनाने के लिए सकारात्मक जवाब देते हुए कहा की जल्द ही उपायुक्त और पलामू प्रमण्डल के कमिशनर से अनुशंसा कर सरकार कागजात शौपे जिससे जल्द झारखंड सरकार बरवाडीह को अनुमंडल बनाएगी । वहीं स्थानिय जनताओ ने विधायक को बधाई दिया ,इन लोगों ने दिया बधाई ,नसीम अंसारी अनिल सिंह दिपू तिवारी तेतर यादव ,समसूल अंसारी रविन्द्र राम अवधेश मेहरा इन सभी लोगों ने विधायक को बधाई देते हुए कहा की बहुत दिनों से बरवाडीह के जनताओ का मांग था जो आज सपना पुरा हुआ ।

Related Post