Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

*स्वयंसेवकों के आवाज बने माननीय विधायक रामचंद्र सिंह* विधानसभा में उठाया स्वयंसेवकों के मानदेय का मामला

*स्वयंसेवकों के आवाज बने माननीय विधायक रामचंद्र सिंह*

विधानसभा में उठाया स्वयंसेवकों के मानदेय का मामला

बरवाडीह मनिका संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

लातेहार के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचंद्र सिंह हमेशा ही आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। किसी के साथ अन्याय न हो और सभी को विकास के समान अवसर मिले इसके लिए वे लगातार अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं।

विधायक ने अपनी इसी विशेषता की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत युवकों के हितों की रक्षा के लिए विधानसभा आज में आवाज उठाई। विधायक ने सत्र के दौरान मांग किया कि स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय दिया जाए ताकि ये लोग अपनी जिंदगी को आसानी से चला सके।

विधायक के इस प्रयास का लातेहार के स्वयं सेवकों ने खुले दिल से स्वागत किया है तथा विधायक प्रति आभार जताया है।

Related Post