बेतला , डीसी अबु इमरान पहुंचे पोखरी कला बुनकरों से मिलकर वैक्सीन लेने के लिए किए जागरूक ,वहीं बुनकरों के हाथों तैयार किया हुआ शिल्क शौल देकर हैंडलूम के संचालक हेसामूल अंसारी ने किया समानित
बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड में पोखरी कला का हैंडलूम का बना हुआ कपड़ा पुरे देश विदेश में छाया हुआ है इसी बीच आज लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने पोखरी कला पहुंचकर बुनकरों की समस्या से अवगत होते हुए निजात दिलाने बात बोले और डीसी ने कहा की आप लोग वैक्सीन जरूर लें और घर परिवार में भी वैक्सीन लेने के लिए बोले पोखरी कला मे वैक्सीन की प्रतिशत बहुत कम है इसलिए आस पड़ोस के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें ।
डीसी ने कहा की जल्द बुनकरों की समस्या से निजात दिलाई जाएगी और अलग से स्वास्थ और शिक्षा की भी ब्यवस्था किया जाएगा । मौके पर खेल पदाधिकारी सवेंदु कुमार बीडीओ राकेश सहाय कई लोग थे उपस्थित ।इन बुनकरों से मिले डीसी रबानी मिया इमतैयाज अंसारी रहीम अंसारी सुबाहानी अंसारी सरताज अंसारी मुमताज अंसारी से मिले ।