पोटका प्रखंड अंतर्गत लोकप्रिय अंचल अधिकारी श्री इम्तियाज अहमद द्वारा दिए गए निर्देश पर पोटका के विभिन्न चौक चौराहा जैसा कि हल्दीपोखर. हाता .गीतीलता .पोटका. हैसड़ा .कव्वाली. कलकापुर. जादूगोड़ा चौक. नरवा स्टेशन. आदि जगहों में गिरती हुई कड़ाके के ठंडी एवं शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई ताकि दूर-दराज से आने जाने वाला लोग एवं आने जाने वाले यात्रियों को इस ठंड से राहत मिल सके एवं बाजार में आए हुए लोगों को राहत मिले इसलिए पोटका के विभिन्न चौक चौराहे पर लकड़ी की व्यवस्था करके अलाव जलाने के लिए जिम्मेदारी भी लोगों को दी गई