Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

कड़ाके की ठंडी एवं शीतलहर को देखते हुए पोटका के विभिन्न चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था

 

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत लोकप्रिय अंचल अधिकारी श्री इम्तियाज अहमद द्वारा दिए गए निर्देश पर पोटका के विभिन्न चौक चौराहा जैसा कि हल्दीपोखर. हाता .गीतीलता .पोटका. हैसड़ा .कव्वाली. कलकापुर. जादूगोड़ा चौक. नरवा स्टेशन. आदि जगहों में गिरती हुई कड़ाके के ठंडी एवं शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई ताकि दूर-दराज से आने जाने वाला लोग एवं आने जाने वाले यात्रियों को इस ठंड से राहत मिल सके एवं बाजार में आए हुए लोगों को राहत मिले इसलिए पोटका के विभिन्न चौक चौराहे पर लकड़ी की व्यवस्था करके अलाव जलाने के लिए जिम्मेदारी भी लोगों को दी गई

Related Post